एग्जिट पोल आने के बाद संसेक्स 888 तो निफ्टी में 284 अंकों की तेजी


मुंबई


रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने के बाद सोमवार सुबह शेयर बाजार में बंपर उछाल आया है. सप्ताह के शुरुआती कारोबारी के दिन सेंसेक्स 888.91 अंकों के साथ उछाल पर है तो वहीं, निफ्टी भी 284.15 अंकों के साथ तेजी पर है. वहीं रुपया भी मजबूत हुआ है. 73 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 69.49 पर खुला है. संसेक्स 888.91 अंकों की तेजी के साथ 38,819.68 अंकों पर तो निफ्टी 284.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,691.30 पर खुलावैश्विक चुनौतियों के बावजूद बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया था, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन