केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब


शिमला


चुनावी आपाधापी के बीच फुरसत कुछ बिताने हाल ही में हिमाचल पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बुधवार दोपहर बाद अचानक बिगड़ गई। वह जिला किन्नौर के सांगला में एक चुनावी रैली को संबोधित कर शिमला लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत खराब हुई। वह हेलिकाप्टर से छराबड़ा पहुंचे। गडकरी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना तुरंत आईजीएमसी के डाक्टरों को मिली। उसके बाद वहां से डाक्टरों की टीम कुफरी स्थित होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पहुंची, जहां गडकरी के स्वास्थ्य की जांच की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री को बीपी प्रोब्लम हुई। छराबड़ा पहुंचे डाक्टरों के मुताबिक नितिन गडकरी को हल्की सांस की दिक्कत है और ब्लड प्रैशर काफी कम पाया गया। ब्लड प्रेशर कम होने के चलते उनकी सांस में दिक्कत आ गई थी। उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए आईजीएमसी से पांच डाक्टर्स होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पहुंचे। आईजीएमसी के एमएस डा. जनक राज की अगवाई में पांच डाक्टरों की टीम पहुंची। फिलहाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी गुरुवार सुबह शिमला से दिल्ली वापस लौटेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन