किंग्‍स -XI पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया के IPL भविष्‍य पर फैसला तीन मई को

नयी दिल्ली


आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया को जापान में ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाये जाने के मामले की शुक्रवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति की अगली बैठक के दौरान चर्चा में आने की संभावना है.
वाडिया को इस साल के शुरू में 25 ग्राम गांजा रखने के लिये जापान के शहर होकाईडो में हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया था. उनकी सजा पांच साल के लिये निलंबित रखी गयी है. आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार टीम से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति खेल को बदनाम नहीं कर सकता और एक धारा ऐसी भी है जिसके तहत टीमों को निलंबित भी किया जा सकता है जैसा कि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के साथ किया गया था.
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आईपीएल की नैतिक समिति (जिसमें तीन अधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी) या नव नियुक्त लोकपाल डी के जैन को सौंपा जायेगा या नहीं.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, यह मामला मुंबई में तीन मई को होने वाली सीओए की बैठक में चर्चा में आयेगा. इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि क्या सीओए इस मामले को न्यायमूर्ति जैन या तीन अधिकारियों के सुपुर्द करेगा.
उन्होंने कहा, हमारे पास नैतिक अधिकारी के रूप में उच्चतम न्यायाय के सेवानिवृत्त जज हैं तो यही उचित होगा कि इस मामले को उनके सुपुर्द किया जाये. यह पूछने पर कि क्या किंग्स इलेवन को निलंबित किया जा सकता है तो अधिकारी ने कहा, ''यह सब अटकलों के दायरे में है. बीसीसीआई की कानूनी टीम, लोकपाल सभी को एक साथ आने की जरूरत है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन