मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मासूम बालिका से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोहफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के मंगलवार रात गुम हो जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि भनुआभान की टेकरी घूमने गई थी और वहां से लापता हो गई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने बालिका की खोज शुरू की। पुलिस के अनुसार, बालिका की तलाश में अविनाश साहू नामक युवक पूरी मदद करता रहा। उसने कई बार गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस को जब अविनाश पर शक हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ बता दिया। पुलिस ने बालिका का शव बरामद किया तो सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बालिका से दुष्कर्म किया और डर के चलते हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रपट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।