मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है : योगी


लखनऊ


लोकसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से और सत्यदेव पचौरी कानपुर से जीते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर बसपा के रितेश पांडेय से 95 हजार वोटों से चुनाव हार गये.


इसके अलावा राजग के सहयोगी सुभासपा नेता ओ पी राजभर को भी मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से हटा दिया है. हाल ही में योगी ने एक साक्षात्कार में संकेत दिये थे कि मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है. उन्होंने कहा था कि हम मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. हम समय पर आने पर वह सारे काम करेंगे जिसमें प्रदेश का हित हो.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में मंत्री असम और मध्य प्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह और स्वतंत्र देव सिंह को उनकी मेहनत के लिए मंत्रिमंडल में उनका कद बढ़ाया जा सकता है. दोनों मंत्री अभी योगी मंत्रिमंडल में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन