पुरस्कार पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे


लखनऊ।


गीता परिवार की ओर से चल रहे तीन दिवसीय अर्जुन भव संस्कार पथ शिविरों का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मौके पर विजेता बच्चांे को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। राजा हरिश्चंद्र स्कूल राजाबाजार में अर्जुन साधना में वैष्णवी, भगवद्गीता में अंशिका मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी मंे श्रेयस तिवारी, न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल गढ़ीकनौरा में जूनियर वर्ग में धु्रव साधना में आस्था, गीत में इशिका, उत्तम शिविरार्थी में रिया, सीनियर वर्ग में गीता में तनिष्का, गीत में अमित, प्रहलाद साधना में साक्षी, आदर्श शिविरार्थी में आकृति ने बाजी मारी। इस अवसर पर डा. आशु गोयल गीता परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुमति तिवारी, इन्दु अवस्थी, अंजू सक्सेना, नीरज रस्तोगी, जयंत सरकार एवं कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों के समक्ष अर्जुन भव शिविर में सिखाये गये क्रियाकलापों एवं सत्रों को प्रस्तुत किया, स्कूली बच्चों ने जीवनपयोगी अच्छी बातों का ग्रहण करने एवं बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लिया। स्कूल आयोजकों को अर्जन भव का स्मृति चिन्ह एवं हेमा फाउंडेशन की संस्कार पथ शिविर क्रियान्वयन से संबंधित आडियो, वीडियो सीडी एवं पुस्तकों को उपलब्ध कराया गया, जिससे साप्ताहिक संस्कार पाठशाला का आयोजन सुचारू रूप किया जा सके। राजा हरिश्चंद्र स्कूल, न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल, बापू मांटेसरी स्कूल शास्त्रीनगर, ब्रिलियंट कांवेंट हाईस्कूल मड़ियांव, सेंट मैग्नस पब्लिक स्कूल ऐशबाग समेत कई अन्य स्कूलों में बच्चों ने संस्कार पथ शिविरों में हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से बच्चों की कार्यकुशलता एवं खेलों के माध्यम से नैतिकता का पढ़ाया जा रहा है। यह शिविर बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का परिचायक है, सिखायी गयी बातें बच्चों के जीवन में मील का पत्थर साबित हो सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन