राहुल गांधी का लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना : हार्दिक


प्रयागराज।


गुजरात में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को सींचने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी एवं इसके अध्यक्ष राहुल गांधी का लक्ष्य केवल इस देश को मजबूत बनाना ही नहीं, बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। प्रयागराज से कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश शुक्ला और फूलपुर से प्रत्याशी पंकज निरंजन पटेल के समर्थन में जनसंपर्क करने आए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “आज देश में नौजवान, व्यापारी और किसान जिस तरह से परेशान है, उनकी परेशानी दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र लोगों के बीच में रखा है।”

उन्होंने कहा, “इस पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनते ही देश में सरकारी नौकरियों के खाली पदों को वह भरने का काम करेगी। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों के लिए अलग से बजट लाया जाएगा।” प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पर देश की रक्षा के प्रति गंभीर नहीं होने के आरोप पर हार्दिक पटेल ने कहा, “इस देश को आज तक सुरक्षित रखने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की रगों में राष्ट्रभावना है। कांग्रेस पार्टी ने इस देश की आजादी में अपना खून न्योछावर किया है।”


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन