राहुल गांधी ने कहा सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए नहीं लेंगे कोई फीस


सीतापुर


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने पर कोई फीस नहीं देनी होगी। बेरोजगारों के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी, क्योंकि अकसर उनसे आवेदन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने के एक साल के भीतर सभी सरकारी पद भरने की बात भी दोहराई। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को सीतापुर में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल पहले चौकीदार 56 इंच की छाती लेकर आया था। दावा किया था कि भ्रष्टाचार की लड़ाई लडूंगा, किसानों की आय दोगुनी करूंगा, अच्छे दिन लाऊंगा, लेकिन इन पांच सालों में जनता ने सच्चाई देख ली है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन