रेप मामले में क्रिकेटर को 5 साल की सजा

लंदन


इंग्लैंड की एक कोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई मूल के क्रिकेटर को दुष्कर्म का दोषी पाया गया है। 23 साल के एलेक्स हेपबर्न को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई। हेपबर्न ने जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर वॉट्सऐप पर सेक्शुअल कॉन्क्वेस्ट गेम नाम से ग्रुप बनाया था। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी गई थी। इसी के तहत उसने यह अपराध किया।


जज ने कहा- शेखी बघारने में अपराध किया
एलेक्स ने अपने साथी क्रिकेटर के बेडरूम में सो रही महिला से दुष्कर्म किया था। अप्रैल 2017 की है। फैसला सुनाते वक्त जज जिम टिंडल ने कहा कि दोषियों ने शेखी बघारने के लिए इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।


जज ने कहा कि पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि वारदात उसके लिए भयावह थी। वह एलेक्स के साथी खिलाड़ी जॉय क्लार्क के बेडरूम में सो रही थी। क्लार्क जल्दी सुबह कहीं निकल गया था। इसी दौरान एलेक्स ने वारदात को अंजाम दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन