रिजल्ट देखने के बाद फैसला करेंगे वाम दल
नयी दिल्ली
लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों में बहुत खराब प्रदर्शन की आशंका से घिरे विभिन्न वामपंथी दलों के नेता यूपीए में शामिल होने या किसी गैर-कांग्रेसी संघीय मोर्चा में शामिल होने का फैसला 23 मई के बाद ही करने पर जोर दे रहे हैं. अधिकतर एक्जिट पोल में केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ को 14 से 16 सीटें वहीं वाम मोर्चा नीत एलडीएफ को 4 से 6 सीटें मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य में भाजपा को भी एक सीट मिलने का आकलन है.
पश्चिम बंगाल में अधिकतर एक्जिट पोल के आंकड़े वामपंथी दलों को एक भी सीट नहीं मिलने की ओर इशारा कर रहे हैं, जहां 34 साल तक वाम मोर्चा की सरकार रही थी. यह मोर्चे का राज्य में अब तक का सबसे बदतर प्रदर्शन हो सकता है.