स्कूल में हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत, सात अन्य छात्र घायल


हायलैंड्स रैंचः


अमेरिका का कोलोराडो शहर एक बार फिर गोलीबारी की घटना से सहम गया. डेनवर के पास हायलैंड्स रैंच के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गयी वहीं सात अन्य छात्र घायल हो गये. डगलस काउंटी के शेरिफ टॉनी स्परलॉक ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दो बंदूकधारी स्कूल में आए और दो क्लासरूमों में बैठे छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्रों को गोली लगी और वे जख्मी हो गए.


सभी पीड़ितों की उम्र 15 साल से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि दोनों बंदूकधारी एसईटीईएम स्कूल हायलैंड्स रैंच के छात्र हैं. शेरिफ ने कहा कि दोंने बंदूकधारी हिरासत में हैं. जामकारी के मुताबिक, हमलावर में एक बालिग है और एक नाबालिग है. उन्होंने बताया कि एक बंदूक बरामद की गई है, लेकिन उन्होंने हथियारों के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी. बता दें कि इस वर्ष है गोलीबारी की यह 115वीं घटना है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन