वोट डालने के बाद बोले मनोज सिन्हा- भाजपा की होगी एकतरफा जीत


लखनऊः


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज रविवार को सांतवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 13 सीटों के लिए 11 जिलों में वोट डाले जाएंगे. कुल 2.36 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 167 उम्मीदवारों में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10, बसपा के 5, सपा के 8, सीपीआई के 4 व शेष अन्य दलों के या निर्दलीय हैं. इनमें 13 महिला उम्मीदवार हैं.
- गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गांव मोहनपुरा के श्री नर सिंह इंटर कॉलेज में मतदान किया. मीडिया से बातचीत में मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर में गठबंधन उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जातीय और दलीय दोनों दीवारें टूट गई हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की एकतरफा जीत होगी. बता दें गाजीपुर लोकसभा सीट से गठबंधन की तरफ से बसपा ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है.


- गोरखपुर में पीठासीन अधिकारी राजाराम की मौत हो गयी. ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत होने की खबर है. पिपराइच थाना के बेला-कांटा बूथ का मामला है. मृतक राजाराम बूथ संख्या 381 के पीठासीन अधिकारी थे. रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर के सतर्कता विभाग में तैनात थे.


- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में यूपी की 13 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 5.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है.
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा-अपना दल (एस) की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के सेंट मेरी स्कूल में वोट डाला.
- सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के कई इलाकों में मतदाता सूची में नाम ना शामिल होने से वोटर नाराज है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार और सोनभद्र जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, जिससे वह मतदान नहीं कर पाये.
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सोनभद्र और गोरखपुर में कई बूथों से ईवीएम खराब होने की खबर सामने आ रही है. वाराणसी और गोरखपुर में लंबी लंबी कतारें लगीं है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में बूथ संख्या 246 पर अपना वोट डाला. सीएम योगी ने वोटिंग शुरू होते ही अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार बनने का दावा किया. उन्हें वोटिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया गया. इसके बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि भाजपा अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने एक और आंकड़ा भी दिया. योगी ने दावा किया कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन