2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले वह पार्टी का पुनर्गठन करना चाहती हैं : ममता

कोलकाता : 

लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा का दामन थामनेवाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह 'पार्टी के धोखेबाजों' का स्थान 'तृणमूल के लिए समर्पित सदस्यों' को देंगी और जो लोग अब भी भाजपा में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, वे तुरंत पार्टी छोड़कर चले जायें. एक नेता के जाने पर वह 500 नेता तैयार करेंगी. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि वर्ष 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले वह पार्टी का पुनर्गठन करना चाहती हैं. इस पुनर्गठन अभियान में वह नयी तृणमूल कांग्रेस में पार्टी के लिए समर्पित सदस्यों को ही स्थान देना चाहती हैं, जिसमें युवाओं की भागीदारी ज्यादा होगी.
वह आम लोगों के बीच रहकर उन्हें अपनी सेवाएं देनेवालों को पार्टी में जगह देना चाहती है, जिससे आम लोग लाभान्वित हो सकें. जल्द वह इस अभियान पर काम शुरू करेंगी.



 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन