भाजपा सरकार कच्चे तेल के दामों में गिरावट का फ़ायदा लोगों तक पहुँचाने में नाकाम

नयी दिल्ली।


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “पिछले सात दिन में कच्चे तेल के भाव 13.65 फीसदी गिरे हैं लेकिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम महज 0.90 प्रतिशत ही घटे हैं। ऐसा क्यों? भाजपा सरकार कच्चे तेल के दामों में गिरावट का फ़ायदा लोगों तक पहुँचाने में नाकाम रही है।” उन्होंने तुकबंदी के जरिए सरकार पर हमला किया और कहा कि लोगों को उम्मीद है कि वह पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम घटाकर उन्हें राहत दी जायेगी। उन्होंने कहा, “पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस दामों में राहत,यही है जनता की नयी सरकार से चाहत।”


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम