झामुमो की सीटों पर कांग्रेस वोट ट्रांसफर नहीं करा सकी

रांची :


झामुमो के अंदर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल उठ रहे है़ं लोकसभा चुनाव में झामुमो को मिली हार और महागठबंधन के नफा-नुकसान की समीक्षा हो रही है़  विधायकों ने कहा, पार्टी में निर्णय कौन ले रहा है
विधायकों का कहना था कि झामुमो की सीटों पर कांग्रेस वोट ट्रांसफर नहीं करा सकी. जमेशदपुर में कांग्रेस का कोई असर नहीं दिखा़ वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार को चाईबासा और खूंटी में पार्टी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी बढ़त दिलायी़ कांग्रेस को तो फायदा हो गया, लेकिन झामुमो के लिए यह गठबंधन काम नहीं आया़ पार्टी के अंदर गैर आदिवासी सीटों पर नयी रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की बात भी उभरी़ दक्षिणी छोटानागपुर के एक विधायक ने सवाल उठाया कि पार्टी में निर्णय कौन ले रहा है़ निर्णय सामूहिक होनी चाहिए़ इसके लिए पार्टी के अंदर आंतरिक रूप से एक कमेटी बने़ बड़े निर्णय में सबकी भागीदारी हो. कोल्हान के विधायक गठबंधन के मुद्दे पर मुखर थे़
वहीं, संताल परगना के एक विधायक ने भी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बात रखी़ पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों का कहना था कि विधानसभा चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है़ सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर ही आगे निर्णय लिया जाये़ हड़बड़ी में गठबंधन को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं होना चाहिए़ गठबंधन में पार्टी अपने स्टेक को आगे रखे़


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन