महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 यात्रियों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

पटना / चौपारण :


झारखंड के गुमला से बिहार के मसौढ़ी आ रही महारानी बस झारखंड के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में सोमवार की अहले सुबह बस दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, इलाज के दौरान दो लोगों की मौत सामुदायिक चौपारण में हो गयी.
घटना की सूचना पाते ही प्रशासन की टीम राहत कार्य मे जुट गयी है. बस पर सवार लगभग सभी यात्री घायल हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुट गयी है. प्राथमिक उपचार बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचान मिलने पर एसडीपीओ मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. बस के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन