महिलाओं का डांस टैलेंड शो 1 जुलाई को

“आओ डांस करे” शो राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम में नि:शुल्क होगा


लखनऊ।


दृश्यांकन संस्था की ओर से पहली बार 18 साल की युवतियों से लेकर 60 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं का नि:शुल्क डांस टैलेंट शो होगा। इस कार्यक्रम की निर्देशिका राखी चौबे ने बताया कि शो 1 जुलाई को कैसरबाग के राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम में दोपहर 2:30 बजे से होगा। इसके फार्म भी राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम से नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के सहसंयोजक फुरकान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी, फिल्मी और गैर फिल्मी किसी भी गाने पर डांस कर सकेंगे। दिव्या द्विवेदी और कशिश खान के संचालन में यह शो होगा। इस संस्था के मुख्य संरक्षक नवाब मसूद अब्दुल्लाह हैं। संस्था की अध्यक्षा प्रभा ने बताया कि इस शो के सहयोगी विपिन प्रियंका प्रोडक्शन, गौतम फिल्मी, सर्वेश सिंह, निशा, परवेज फाउण्डेशन, निष्कर्ष फाउण्डेशन हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन