स्वामी विवेकानन्द को जीवन आदर्श बनाएं बच्चे


लखनऊ।


गीता परिवार की ओर से चल रहे तीन दिवसीय अर्जुन भव संस्कार पथ शिविरों का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर विजेता बच्चांे को पुरस्कृत किया गया। नन्देश्वर महादेव मंदिर न्यू हैदराबाद में ध्रुव साधना में अनन्या कश्यप, भगवद्गीता में आंचल वर्मा, आदर्श शिविरार्थी में दिशा लोहानी, अंबेडकर पार्क मवैया में ध्रुव साधना में संजना गौतम, भगवद्गीता में वैभव तिवारी, गीत में मिताली शर्मा, आदर्श शिविरार्थी व ध्यान में शिवम गौतम, शिव मंदिर गायत्रीनगर में आदर्श शिविरार्थी में डॉली निगम, प्रश्नोत्तरी में महक गुप्ता, खेल में सुरभि निगम, बाबा परम हंस मंदिर टिकैतगंज में गीता श्लोक में वैभवी राठौर ने बाजी मारी। इस अवसर पर नंदराम शर्मा, गोपाल सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, धीरज शास्त्री, अंजनी श्रीवास्तव, हरिशंकर शुक्ल, पुर्ष्पेंद्र वार्ष्णेय, परेश गौड़ा, धर्मेश सिंह शर्मा उपस्थित थे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों के समक्ष शिविर में सिखायी बातों का परिचित कराया। शिविर का निर्देशन अनुराधा मिश्रा, ज्योति शुक्ला, अनुराग वर्मा, अभिषेक द्विवेदी, ज्योति गुप्ता, पीयूष गुप्ता, सुभाषिनी गुप्ता, उदय, विशाल, माही ने विभिन्न सत्रांे का आयोजन किया। नन्दराम शर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार ग्रहण करना चाहिए और उनका अनुसरण करने से हम सभी नन्ने-मुन्ने बालक-बालिकाएं संस्कारी बच्चे बन सकते है हमें पाश्चात्य सभ्यता की ओर नहीं भागना चाहिए क्योंकि वह हमें विकास की ओर ले जायेगा मगर हम भारतीय संस्कृति, संस्कारों को भूलते जाएगे। हमें अच्छे मित्रों के साथ रहना चाहिए और स्वामी विवेकान्द के आदर्शों पर चलना चाहिए क्योंकि उनमें ही गीता परिवार के पंचसूत्र मिलते है भगवद्भक्ति, भगवद्गीता, भारतमाता की सेवा, विज्ञानदृष्टि। मीडिया प्रभारी ने बताया कि वहीं दूसरी ओर राजधानी के कई स्थानों पर तीन दिनी शिविरों का भी समापन रविवार को किया गया। जिनमें दिन प्रतिदिन ग्रीष्मकालीन शिविरों में खेलों के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चे अपना व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ संस्कारों का ज्ञार्नाजन निरन्तर कर रहे है। राजधानी के विभिन्न स्थानों पर ओमकारेश्वर मंदिर राजाजीपुरम में रविावार से शिविर प्रारंभ किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन