टाइगर सीरिज के लोकप्रिय कैरेक्टर ज़ोया पर बनेंगी फिल्म


हॉलीवुड में ये चलन है कि लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ के किसी पॉपुलर कैरेक्टर को लेकर फिल्म बनाई जाती है। इसे स्पिन ऑफ कहा जाता है। बेबी की स्पिन ऑफ 'नाम शबाना' के रूप में देखने को मिला। बेबी के मुख्य किरदार इस फिल्म में छोटी-सी भूमिकाओं में नजर आए थे और इसे बेबी का प्रीक्वल कहा गया था।


टाइगर सीरिज की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होकर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ इस फिल्म में लीड रोल निभाते हैं।


ज़ोया, कैटरीना के कैरेक्टर का नाम है जो कि पाकिस्तानी है। कहा जा रहा है कि अब इस सीरिज का स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा। ज़ोया को लीड रोल में लेकर एक फिल्म की प्लानिंग की जा रही है।


इस फिल्म में ज़ोया से जुड़ी बातों को दर्शाया जाएगा। कैटरीना ही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। फिल्म में सलमान भी छोटी-सी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन