विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति को किया सम्मानित
रोहतक।
सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति को रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। रक्त दे वक़्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, रोहतक के उपायुक्त ने सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति को रक्तदान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था को यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रदान किया। संस्था जन जागृति के लिए समय समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। इसी अवसर संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत और संस्था के महासचिव विकास शर्मा को भी रक्तदान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ सुलक्षणा ने 4 बार और विकास शर्मा ने 7 बार रक्तदान किया है। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आने वाले समय में संस्था जो भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगी उसमें रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को हैलमेट देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोगों में रक्तदान के साथ साथ यातायात सुरक्षा के प्रति जागृति आएगी। संस्था को सम्मान मिलने पर समस्त कार्यकारिणी में खुशी की लहर है।