युवा वर्ग अपनी रचनाओं, कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां 19 जुलाई तक भेजकर प्रतिभाग करें

उन्नाव


उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा युवा रचनाकारों हेतु कहानी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। युवा रचनाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित हेतु विज्ञापन आदि जारी किया जा चुका है।यह जानकारी जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उन्नाव के युवा वर्ग अपनी रचनाओं जैसे-कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता में 19 जुलाई तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश शासन की भाषा विभाग के नियंत्रणाधीन एक स्वायत्तशासी संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार करना है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का एकल कार्यालय लखनऊ में स्थित है। उन्होंनेबताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष )को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराता है। इस हेतु युवा रचना कारों की प्रविष्टियां आमन्त्रित की जा रही है। उन्नाव के युवा वर्ग इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के युवा वर्ग अपनी प्रविष्टियां सीधे निदेशक उ0प्र0 हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरूषोत्मदास टण्डन हिन्दी भवन, 06-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001को दिनांक 19 जुलाई 2019 तक भेज सकते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन