आईआईटी मुम्बई के सहयोग से 20 लाख सोलर स्टडी लैम्प वितरित

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आईआईटी मुम्बई के सहयोग से प्रदेश के 29 जनपदों के 115 विकास खण्डों में लगभग 34 लाख सोलर लैम्प वितरण के सापेक्ष अब तक कुल 20 लाख सोलर स्टडी लैम्प विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया है। इससे स्वयं सहायता समूह की 04 हजार महिलाओं को जोड़ा गया है और लगभग 06 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि प्रदेश में आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणांचलों की महिलाओं को स्कूल ड्रेस, सिलाई कार्य आदि से भी जोड़ा जा रहा है। जिससे महिलाओं को घर बैठे अपने आस-पास रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और इस तरह महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर उनको गरीबी के दायरे से बाहर निकालना है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन