अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना

उन्नाव


जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सविता भारती,उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उन्नावने बताया कि अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों में कौशल विकास संवर्धन के माध्यम से उद्यमशीलता बढाने के उद््देश्य से वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा संचालित अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत कुल 37 व्यक्तियों को चार माह के सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 01 माह का सैद्वान्तिक व 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के पिछडा वर्ग के 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष आयु के न्यूनतम जूनियर हाईस्कूल उत्तीर्ण ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जो कि वर्तमान में स्वयं के द्वारा संचालित सूक्ष्म गृह इकाइयों को उच्चीकृत एवं विकसित करना चाहते है अथवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों व बाजार क्षेत्र के दृष्टिगत नये उद्यमी के रूप में कार्य करने के इच्छुक हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पिछडा वर्ग की महिलाओं को 30 प्रतिशत एवं दिव्यांगजन को 04 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन व टेलरिंग ट्रेड का प्रशिक्षण होना है, जिसकी चयन प्रक्रियागठित समिति द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार द्वारा चयन किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज पर नाम, पिता का नाम/पता/जन्मतिथि/वांछित टेªड का उल्लेख कर फोटो सहित शैक्षिक योग्यता एवं जाति प्रमाण पत्र व अन्य संलग्नकों सहित कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उन्नाव में अन्तिम दिनांक 27 जुलाई 2019 तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से अथवा मोबाइल नम्बर 9936784405 पर सम्पर्क कर सकते है।



------------------
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम