अत्याचार के विरोध और मांग न पूरी होने पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
बिंदकी फतेहपुर।
अधिवक्ताओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार और पेंशन आदि की मांग पूरी न होने से नाराज बिंदकी मॉडल बार एसोसिएशन द्वारा तहसील में प्रदर्शन किया गया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, बाद में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए एसडीएम को सौंपा गया। बिंदकी मॉडल बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की पुलिस विरोधी नारे लगाए गए। तहसील परिसर से अधिवक्ताओं का जुलूस चला और कैंपस से बाहर निकल कर गेट नंबर 2 से होते हुए तहसील रोड से गेट नंबर 1 में प्रवेश कर गया। गेट नंबर 1 के बाहर भी काफी देर तक नारेबाजी की गई। बाद में एसडीएम ऑफिस के सामने पहुंचकर अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार झा को सौंपा गया। तहसील परिसर के अंदर और रोड में प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुलिस विरोधी नारे लगाए गए बाद में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा को दिया गया। ज्ञापन में इस बात की नाराजगी जताई गई है की अधिवक्ताओं की आए दिन हत्या हो रही है और उनके साथ दुर्व्यवहार एवं अराजकता की जा रही है। इसके अलावा अधिवक्ताओं के पेंशन एवं मृतक आश्रित धनराशि के प्रति शासन द्वारा उपेक्षित कार्रवाई से भी नाराजगी जाहिर की। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने का काम करेंगे।