बारिश से मिली राहत


लखनऊ ।


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लखनऊ का रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


भीषण गर्मी के बीच रविवार को हुई तेज बारिश ने लखनऊ वासियों को कुछ राहत दी है। मौसम विभाग ने एक जुलाई से पहले मानसून आने के संकेत दिए थे। 


मौसम विभाग के अनुसार, एक जुलाई से आसमान में हल्के बादल छाएंगे। इससे तापमान में भी कमी आएगी और अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है। रविवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ का 38 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 39 डिग्री सेल्सियस, मथुरा का 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन