’भेजो कब्रिस्तान’ गाने को लेकर गायक गिरफ्तार
गोंडा।
'भेजो कब्रिस्तान' गीत को यू-ट्यूब पर पोस्ट करने वाले गायक वरुण बहार को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, बहार को सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में मनकापुर के बंदराह गांव से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि बहार के गाने में ''जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान'' और ''जो भगवान राम के नाम का जप नहीं करता है उसे कब्रिस्तान भेज देना चाहिए'' जैसे भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया है। यह भी बता दें कि गायक यू-ट्यूब चैनल पर अपने अश्लील और उत्तेजक गीतों के लिए लोकप्रिय है। उसके खिलाफ कई उत्तेजक गानों पर एफआईआर दर्ज की गई थीं।