भिटौरा कैम्प में दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी

फतेहपुर।


आम जन मानस को शासन की जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ देने के लिये सोमवार को ब्लाक भिटौरा के परिसर में कैम्प का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक सदर विक्रम सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विधायक सदर ने कहा कि ग्राम प्रधान, सचिव ग्रामवासियों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें और अनुमन्य शासनादेश के अनुसार पात्र व्यक्तियों को निराश्रित विधवा, दिव्यांग, वृद्वा पेंशन एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड कैम्प के माध्यम से बनवाकर लाभ लें। यह अभियान पहली बार चलाया जा रहा है इसके पूर्व की सरकारों द्वारा ऐसे कैम्प आयोजित नही किये है। जनपद के सभी विकास ख्ांडो में कैम्प के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं से छूटे हुए व्यक्तियों को तहसील में कैम्प लगाकर लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कैम्प में निराक्षर लोग आये है उनका सहयोग करके फार्म भरवाया जाय। लाभार्थियों से कहा कि अपने पास पड़ोस के लोगो को योजनाओं के बार में बताये। जब कोई सरकार की नई-नई योजनाएं आयेगी, को भी कैम्प आयोजित करके लाभान्वित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों को मुख्यालय के चक्कर लगाना न पड़े व समय और धन की बर्बादी न हो। आपकी सहूलियत के लिये ब्लाको में कैम्प आयोजित करके शासन की जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं को कैम्प के माध्यम से चिन्हीकरण करके लाभार्थियों के फार्म भरवाया जाय और आये हुए आवेदनों को रजिस्टर में अंकित किया जाय। जिन लोगो का आय प्रमाण पत्र नही है वह भी आवेदन फार्म भरे ऐसे आवेदनों को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से तहसीलों को भेजे जायेगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड बनवाये जिससे सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड धारक 05 लाख तक का निःशुल्क ईलाज होगा। जनप्रतिनिधियों का सहयोग काफी मिल रहा है आप केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की योजनाएं चल रही है, का शत् प्रतिशत लाभ उठाये। जिलाधिकारी, विधायक सदर ने संयुक्त रूप से विकास खंड परिसर में कंजी का वृक्ष रोपित किया। उक्त स्थान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पौध रोपित किये गये।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन