बिजली का करंट लगने से दो पशुओं की मौत
बिजनौर।
बिजनौर विधुत विभाग की लापरवाही से दो पशुओं की मौत हो गयी। गरीब मजदूर बटाई पर पशुओं को पालकर अपने परिवार का गुजारा करता है। पशुओं की मौत होने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना करने के घंटों बाद भी विधुत विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
बिजनौर के कस्बा मंडावर में एक गरीब के दो पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई। पशु स्वामी राजेन्द्र ने भाग कर जान बचाई। अचारजान मोहल्ला निवासी राजेन्द्र अपने बटाई के पशुओं को चारा चराकर जंगल से अपने घर लेकर आ रहा था। जब अपने घर के नजदीक सड़क पर पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से पानी में करंट आने से 13 पशुओं को करंट लग गया। 11 पशु तो पानी से निकल कर भाग गए और राजेंद्र को करंट लगा तो भाग कर जान बचाई, किन्तु दो भैंसे बिजली के करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मोहल्ले वासियों ने बिजली घर सूचना कर बिजली बन्द कराई वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस जगह पर कई घटना हो चुकी हैं। पिछले वर्ष भी दो पशु की करंट लगने से मौते हो चुकी है। मोहल्ले वासियों ने बताया इसकी शिकायत कई बार विधुत विभाग से कर चुके हैं मगर विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पशु स्वामी ने बताया कि दोनों मृतक पशुओं की कीमत एक लाख़ के करीब है।