बुलंदशहर में दो रोडवेज बसों में जबरदस्त टक्कर, 03 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
बुलंदशहर।
सूबे के बुलंदशहर-बदायूं राजकीय राजमार्ग पर चिट्टा के पास उत्तर प्रदेश परिवहन की दो बसों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 03 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सलेमपुर के चिट्टा गांव के नजदीक दो रोडवेज बसें आमने-सामने से टकरा गईं, जिसमें तीन लोग की मृत्यु हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बसों को हटाकर रास्ता साफ करवाया। घायल यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शराब के नशे में बेतरतीब ढंग से बस चला रहा था।