चार वांछितों को दबोचा
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की दो थानों की पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे वांछित पिता-पुत्र समेत चार लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना प्रभारी महामाया प्रसाद सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि काफी समय से फरार चल रहे वांछित पिता-पुत्र इस वक्त अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरकत में आ गये और तत्काल मौके पर पहुंच कर वांछित शिवबली पुत्र शिवमंगल व उसके पुत्र कृष्णकांत व संजय निवासी समदाबाद को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार थरियांव थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त रवि पुत्र रामराज निवासी चकबरारी बिलन्दा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।