दहेज हत्या में चार आरोपी गये जेल

सुलतानपुर।


पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एसीजेएम पंचम की अदालत में पेश किया गया। वहीं दहेज हत्यारोपी ससुरालीजनों को भी सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिन्हें अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया।
पहला मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के नरबहनपुर (छिवरहा) गांव से जुड़ा है। जहां के ग्राम प्रधान अशोक सिंह उर्फ डीएम पर जानलेवा हमला हुआ। इस मामले में पीपरपुर गांव निवासी वैभव सिंह उर्फ प्रिन्स, जितेन्द्र, दुर्गेश समेत चार पर मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर की सक्रियता से वांछित चल रहे आरोपी वैभव सिंह को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने पिता कामता सिंह की हत्या का बदला लेने की नीयत से वैभव सिंह ने साथियों के साथ ग्राम प्रधान पर गोली चलाकर जनलेवा हमला किया था। इस मामले में एसीजेएम पंचम हरीश कुमार ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
दूसरा मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले हरीराम उसकी पत्नी किरन व पुत्र रोहित के खिलाफ विवाहिता काजल को दहेज की मांग पूरी न होने के चलते रस्सी से लटकाकर मार डालने का आरोप है। मामले में तीनों आरोपियों की रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम आशारानी सिंह ने जेल भेजने का आदेश दिया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन