डीएम कस्तूरबा गांधी व नवोदय विद्यालयों का कराएं औचक निरीक्षण : आयुक्त

गोण्डा।


आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने मण्डल में बालिका शिक्षा के लिए संचालित हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बरसात के दृष्टिगत व्यवस्थाओं की पड़ताल व सुधार कराने के लिए औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं ताकि यह सुनिश्चिति हो सके कि विद्यालयों में रहने लायक व्यवस्थाएं हैं एवं स्वच्छता व सफाई  का पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है अथवा नहीं।
आयुक्त ने चारो जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे टीम बनाकर ऐसे विद्यालयों का औचक निरीक्षकण कराकर वहां पर दी जा रही अनुमन्य सुविधाओं जैसो खानपान की गुणवत्ता व स्वच्छता का गहन निरीक्षण कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच करने वाले अधिकारी भोजन के समय विद्यालयों में जाएं और स्वयं भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता परखें तथा उसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा आयुक्त ने मण्डल में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों के रहन-सहन, खान-पान एवं शिक्षा की गुणवत्ता का भी निरीक्षण कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन