देश के लिए आवश्यक है कि अफवाहे न फैलाई जाएँ : संजीव बालियान

मुरादाबाद।


पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही भारतीय जनता पार्टी के केंदीय मंत्री संजीव बालियान ने यहाँ कहा कि 11 करोड़ सदस्य हम पहले से ही बना चुके हैं। इस बार हमारा लक्ष्य 20 करोड़ सदस्यता अभियान को पूरा करना है। भाजपा देश हित का कदम उठा रही है, यही वजह है कि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से 300 प्लस सीटें लेकर आई हैं। उन्होंने मुरादाबाद को जातिगत और धार्मिक समीकरण के आधार पर भाजपा के पक्ष में अनुकूल न होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक बहुत बड़ी लॉबी ऐसी भी है जो कुछ घटनाओं को लेकर उसकी सच्चाई जाने बिना सोशल मीडिया के माध्यम से किसी वर्ग विशेष को भड़काने काम कर रही है।
देश में सदस्यता अभियान चला रही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे देश में सदस्य बनाये जाने के अभियान के दौरान संजीव बालियान मुरादाबाद के पंचायत भवन में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे जहाँ उन्होंने कहा कि यहाँ सदस्यों की कमी नहीं है बहुत वोट मिले है लेकिन कुछ लोग ऐसे है कि हम कितना अच्छा काम कर लें उससे लोग हमें वोट नहीं देना चाहते। उन्होंने यहाँ कहा कि पिछले डेढ़ दो महीनों में उनके विचारों में परिवर्तन यह देख कर ज़रूर आया होगा कि भारतीय जनता पार्टी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे लोगों में से भी कुछ लोग हमसे जुड़ना चाहते है तो उनका भी हमारी पार्टी में स्वागत है।
उन्होंने यहाँ कहा कि हमारे देश में एक बहुत बड़ी लॉबी ऐसी भी है जो कुछ घटनाओं को लेकर उसकी सच्चाई जाने बिना सोशल मीडिया के माध्यम से किसी वर्ग विशेष को भड़काने काम कर रही है। उन्होंने मेरठ और सूरत सहित कुछ घटनाओं का हवाला देकर कहा की यहाँ भी ऐसा ही किया गया। लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए। इस तरह सड़कों पर लोगों का आना लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ मामलों में बहुत झूठ फैलाया जाता है। एक जिम्मेदार पत्रकार के नाते पत्रकारों को जनता के सामने सही बात उनके सामने लानी चाहिए। क्योंकि झारखण्ड का मामला कुछ और था लेकिन शोशल मीडिया पर इस मामले को दूसरा रूप दिया गया यह सब जानते हैं। कानून को ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने यहाँ रामपुर के सपा सांसद आज़म खान और मुरादाबाद सपा सांसद डा. एसटी हसन के जया प्रदा पर टिप्पणी को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के कुछ नेता इसी तरह की राजनीति करना चाहते हैं जो बहुत गलत बात है। इस दौरान उन्होंने रामपुर के सपा सांसद आज़म खान पर बोलते हुए कहा कि वह भी इसी तरह की राजनीति करते हैं वह मैं और हम से आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा में उनका भाषण सुन रहा था जहाँ वह दो बार बोले लेकिन मैं और हम पर ही रह गए। हम अलग पार्टी के हो सकते हैं, अलग विचारधारा हो सकती है, लेकिन इस तरह किसी भी महिला पर टिप्पणी करना बहुत गलत है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन