दिव्यांगों को सहायक उपकरण देने के लिए आयोजित होंगे परीक्षण कैंप

लखनऊ।


लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि लखनऊ में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण जैसे कृतिम अंग, श्रवण उपकरण, ट्राइसाइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर इत्यादि देने हेतु परीक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है। एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिकों) कानपुर के द्वारा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। एडिप योजनान्तर्गत कराए जाने वाले प्रस्तावित परीक्षण शिविर का विवरण निम्नानुसार है।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल का नाम- विकास खण्ड परिसर मोहनलालगंज (शिविर आयोजन की तिथि 25 जुलाई 2019), कार्यालय नगर निगम जोन-06 ठाकुरगंज दूध मण्डी के पास (शिविर आयोजन की तिथि- 26 जुलाई 2019), माधव सभागार सरस्वती शिशु मन्दिर निराला लखनऊ (शिविर आयोजन की तिथि- 27 जुलाई 2019), कार्यालय नगर निगम जोन-07 इन्दिरा नगर कन्वेंश सेंटर लखनऊ (शिविर आयोजन की तिथि- 29 जुलाई 2019), कार्यालय नगर निगम जोन-01 नगर निगम मुख्यालय लालबाग (शिविर आयोजन की तिथि- 30 जुलाई 2019), कार्यालय नगर निगम जोन-05 चंदन नगर आलमबाग (शिविर आयोजन की तिथि- 31 जुलाई 2019) है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन आगामी शिविरों में अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत से कम न हो) आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह रू0- 15000 से अधिक न हो) आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड/बी0पी0एल0 कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स एवं 01 फोटो के साथ उपस्थित होकर चिन्हांकन करा सकते है। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन