एसआई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित

बांदा।


उत्तर प्रदेश के बांदा जिला मुख्यालय की कालू कुआं पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) को एक अधिवक्ता से कथित रूप से रिश्वत लेते दिखाने वाला वीडियो वायरल हो जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने सोमवार को बताया कि रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कालू कुआं चौकी प्रभारी चंद्रकांत शुक्ल को एक अधिवक्ता से रिश्वत लेते देखा जा रहा है। वीडियो देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और बांदा सिटी के सीओ राजीव प्रताप सिंह का तबादला अतर्रा के लिए कर दिया है। पाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच नए सीओ (सिटी) आलोक मिश्रा को सौंपी गई है। यदि आरोप सच साबित हुए तो एसआई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन