गौशाला के नाम पर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा

सिंगाही खीरी।


सिंगाही देहात के मजरा बालकराम पुरवा में गौशाला के नाम पर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर गाय को पालने के लिए भूमि पर कब्जा क्या जा रहा है। ग्राम पंचायत के लोगों ने विरोध कर कब्जा हटाने की कई बार शिकायत कर चुके हैं। बताते चलें कि सिंगाही देहात के मजरा बालक में पुरवा में खरिहान की जमीन पड़ी थी जो लोगों के शादी व्याह व अन्य कार्यक्रम किए जाते थे उसी जमीन पर मनमद पुर के सीता राम यादव गौशाला के नाम पर कब्जा कर उसमें गाय पालने लगे बरसात मैं वहां पर कीचड़ हो जाने से बदबू की वजह से गांव में रहना दुश्वार हो गया गर्मी में कई गाय दम तोड़ चुकी हैं जब गांव वालों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की तो तहसीलदार ने कब्जा हटवाने का प्रयास किया मगर उसने अभी तक जगह खाली नहीं किया है जगह खाली करने को लेकर गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन किया गांव के निवासी भूपेंद्र ने बताया आए दिन इस जगह पर गाए दम तोड़ती रहती हैं जिसको लेकर काफी बदबू क्यों आती है जो की बीमारी का सबब बनती जा रही है ग्राम पंचायत निवासी सतीश सोनी ने बताया की बरसात हो जाने से गांव में इतनी बदबू आती है जिससे कि घर में खाना पीना भी दुश्वार हो जाता है और जब उससे कब्जा खाली करने की बात कही जाती है तो वह भद्दी भद्दी गालियां देता है बालक राम ने बताया कि वह गाय के नाम पर केवल कब्जा करना चाहता है जब भी अपनी गाय कोई ले जाता है तो वह उसको नहीं रखता है और आसपास की गाय भी यहां आती रहती हैं जब आपस मैं लड़ाई होती है तो वहां पर कई लोग चोटिल भी हो जाते हैं वहीं के छात्र प्रदीप ने बताया कि गांव में तो रहना ही मुश्किल है शाम को जब पढ़ने के लिए हम लोग बैठते हैं तो इतनी बदबू आती है कि हम लोग बदबू की वजह से पढ़ भी नहीं पाते हैं वहीं जब ग्राम प्रधान रामविलास से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सीताराम यादव के कहने पर कुछ दिन के लिए जगह उसको दी गई थी जिसके बाद उसने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है बहुत जल्दी कब जा हटवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि गांव वालों को प्रदूषित हवा से निजात मिल सके।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम