हादसे में माँ-चाची की मौत, रेप पीड़िता और वकील गंभीर
रायबरेली।
उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते समय एक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं रेप पीड़िता और वकील गंभीर हालत में घायल हो गये। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
रेप पीड़िता अपने चाचा से मिलने अपनी माँ, चाची और वकील के साथ कार द्वारा उन्नाव से रायबरेली जा रही थी। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी जिसमे उनकी माँ और चाची की मृत्यु हो गई है और रेप पीड़िता और वकील गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है।