इंडिगो उड़ान में भारी हंगामा, शिकायत भेजा

लखनऊ।


02 जुलाई 2019 को लखनऊ से पटना जाने वाले इंडिगो उड़ान संख्या 6ई 342 में जम कर हंगामा हुआ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के अनुसार जहाज को लखनऊ से 05.10 बजे अपराह्न उड़ना था किन्तु टेक ऑफ में अत्यंत विलंब हुआ। जहाज 08.45 बजे रात्रि में लखनऊ आई तथा सभी यात्री 09.00 बजे तक जहाज में बैठ गए थे। अमिताभ के अनुसार इसके बाद भी जब जहाज 10.00 बजे रात्रि तक नहीं उड़ी तो यात्री काफी परेशान हो गए। उन्होंने इंडिगो स्टाफ से जहाज के नहीं उड़ने का कारण पूछा तो स्टाफ ने अत्यंत बेरुखी से उल्टा-सीधा जवाब दिया। इस पर यात्री आक्रोशित हो गए तथा तनावपूर्ण स्थिति व हंगामा शुरू हो गया।
अमिताभ के अनुसार इस हंगामे के बाद ही जहाज लखनऊ से उड़ा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इंडिगो के नोडल अधिकारी मिनिज़ेस थॉमस तथा अपीलीय अधिकारी प्रिया सुन्दरम को शिकायत भेज कर भारी विलंब के लिए समुचित मुआवजा तथा यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि 15 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर वे कोर्ट जायेंगे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम