जनपद में उपचार दौरान अज्ञात युवक की मौत
फतेहपुर।
राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार की रात हाईवे किनारे अचेत पड़े 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक को सरकारी एम्बुलेन्स ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल मार्च्युरी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। चिकित्सक के अनुसार युवक की बीमारी के कारण मौत हुयी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी।