जनपद फतेहपुर के 10 पट्टाधारकों को नोटिस जारी करने के निर्देश

लखनऊ।


प्रदेश सरकार ने जनपद फतेहपुर में 10 पट्टाधारकों को उनके द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र में किये गये अधिक खनन करने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये हैं। इसके साथ ही पट्टाधारकों द्वारा किये गये अधिक खनन की मात्रा को उनके पर्यावरण स्वच्छता अनापत्ति प्रमाण पत्र में अनुमन्य वार्षिक मात्रा से घटाने के भी निर्देश दिये हैं।
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जनपद फतेहपुर के खनन क्षेत्रों में अवैध खनन व परिवहन के प्राप्त शिकायतों पर निदेशालय स्तर पर गठित सर्वे टीमों द्वारा खनन क्षेत्रों की जांच करायी गयी थी। स्थलीय जांच के दौरान 10 पट्टाधारकों द्वारा खनन क्षेत्रों में उपखनिज मौरम का खनन और परिवहन निर्गत ई0एम0एम0-11 की मात्रा से अधिक मात्रा में करना पाया गया। इन खनन पट्टा क्षेत्रों में अढ़ावल, कोर्राकनक, रामनगर कौहन, बारा, देवलान, ओती, गढ़ीवा, मझिवों और असनी शामिल हैं।
डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जिलाधिकारी फतेहपुर को पट्टाधारकों द्वारा किये गये अधिक खनन की मात्रा को उनके पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में अनुमन्य वार्षिक मात्रा से घटाने के लिए पट्टाधारकों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि वह अपनी अन्तिम रिपोर्ट निदेशालय को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन