कार की डिग्गी में मिली चालक की लाश
हाथरस-सासनी।
कोतवाली क्षेत्र के इगलास रोड पर ईंट भट्टा के पासएक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर ही भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त स्विफ्ट कार चालक के रूप में की गई है और जिस कार को वह चलाता था उसी कार में उसकी लाश मिली है तथा परिजनों द्वारा हत्या की आशंकायें जतायी जा रही हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के इगलास रोड स्थित बाबा ईंट भट्टा के पास आज सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 80 सीजे/7053 की डिग्गी में इसी कार के चालक करीब 22 वर्षीय बबलू उपाध्याय उर्फ मुन्ना पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी गांव एवरनपुर थाना हाथरस गेट की लाश गाडी की डिग्गी में मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर तमाम लोगों की भीड जुट गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। सूचना पाकर पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी आवश्यक छानबीन की है जबकि पुलिस ने उक्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है मृतक बबलू उर्फ मुन्ना कार चालक था और वह कल शाम को किसी बुकिंग को लेकर कहीं गया था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा जिस पर परिजनों को उसकी चिंता जताने लगी और काफी जगह पर तलाश की लेकिन आज तडके सुबह मुन्ना की लाश उसकी कार की डिग्गी में ही मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा मृतक के गले पर गला घोंटने जैसे निशान होने से आशंकायें जतायी जा रही हैं कि मृतक की हत्या कर शव को उसी की कार की डिग्गी में डाल दिया गया लेकिन पुलिस घटना की छानबीन की रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर वहां पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा भी पहुंच गये और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर जहां घटना की जानकारी ली वहीं उन्होंने घटना पर शोक जताया और पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर घटना के खुलासे के लिए कहा।