कैंटीन मालिक की पत्नी की सर्प डसने से मौत

बिंदकी फतेहपुर।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुली कैंटीन के मालिक की पत्नी की सर्प डसने से मौत हो गई मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रारी खुर्द निवासी श्रवण कुमार पांडे की गोपालगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन है। वह अपने परिवार के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर स्थित आवास में रह रहा था बुधवार की रात को वह अपने परिवार के साथ आवास में सोए हुए थे तभी उनकी पत्नी नेहा देवी पांडे उम्र 25 वर्ष को सर्प ने डस लिया महिला की हालत बिगड़ी तो उनके पति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जिला अस्पताल के चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए महिला को हैलट कानपुर रिफर कर दिया लेकिन कानपुर ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई परिजन महिला के शव को लेकर कोतवाली परिसर आए कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन