किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाएं अधिकारी : सीडीओ

गोण्डा।


किसान दिवस की बैठक से बिना सूचना नदारद अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत तथा यूपी स्टेट एग्रो के प्रबन्धक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं किसान की शिकायत पर विकासखण्ड इटियाथोक के पेड़ार गांव में पेड़ारन नाले की खुदाई में गड़बड़ी की जांच डीसी मनरेगा को सौंपकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। यह कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की बैठक में की है।
सीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी सम्बन्धित अधिकारी किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा किसानबन्धु की बैठक में किसान द्वारा की गई शिकायतों व सुझावों पर कार्यवाही की रिपोर्ट के साथ ही आएं। इस बार किसान दिवस में डीएम के निर्देश पर जिले के अग्रणी किसानों को बुलाया गया तथा उनके समक्ष विभागीय अधिकारियों ने किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित आर्थिक उन्नयन की विभिन्न योजनाओे की जानकारी दी गई। किसानबन्धु की बैठक में नहरों में पानी आपूर्ति, गन्ना मूल्य का भुगतान, बोरिंगों की गुणवत्ता व रिबोर की स्थिति, पशुओं का टीकाकरण, गौ शालाओं में समुचित व्यवस्थाएं न होने की बातें किसानों द्वारा प्रमुख रूप से रखी गई। इटियाथोक में पेड़ार नाले की खुदाई बगैर कराए ही भुगतान के सम्बन्ध में की गई पूर्व शिकायत पर सही तथ्य सामने न आने पर सीडीओ ने डीसी मनरेगा को जांच सौंपकर एक सप्ताह क अन्दर रिपोर्ट मांगी है। किसान दिवस की बैठक में किसानों द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण का शिकायतवार समीक्षा की गई तथा वहां पर मौजूद किसानों से सत्यता की पड़ताल की। किसानों के अनुरोध पर डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं का टीकाकरण युद्धस्तर पर किया जाय जिससे बरसात के दौरान पशुओं को संक्रमण रोगों से बचाया जा सके। डीसीओ को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए।
किसानबन्धु की बैठक में उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी ओ0पी0 सिंह, एक्सईएन सरयू नहर खण्ड-1, एलडीएम दशरथी बेहरा, अतुल अवस्थी सहित अग्रणी किसान पवन सिंह, भीम सिंह, चन्द्रहास सिंह, महेश सिंह, व अन्य विभागों के अधिकारी व किसानबन्धु मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम