लालू सुरेश राणा चिराग पासवान की सुरक्षा में कटौती


मोदी सरकार ने नेताओं की सुरक्षा में बड़ी कटौती की है। गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा समेत बड़े लोगों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर को संशोधित किया गया है। जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है। लोजपा सांसद चिराग पासवान का सीआरपीएफ कवर वापस ले लिया गया और सुरक्षा को घटाकर 'वाई' कर दिया गया। 


इन नेताओं के अलावा पूर्व सांसद पप्पू यादव की भी सुरक्षा में कटौती हुई है। यूपी भाजपा के बड़े नेता संगीत सोम की भी सुरक्षा में कटौती की गई है। बता दें कि समय-समय पर गृह मंत्रालय देश के बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा करता है और उसके बाद उनके सुरक्षा में कटौती या फिर बढ़ोत्तरी करता है। गृह मंत्रालय के इस फैसले का बाद राजद मोदी सरकार पर हमलावर हो सकती है। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम