लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न, वेबसाइट पर एैप अपलोड किये जाने के निर्देश

लखनऊ।


मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक उनके कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा तैयार कराये गये 311 एैप को व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये। जिससे बेवसाइट के माध्यम से इस एैप की जानकारी जनमानस व लखनऊ आने वाले पर्यटको को हो सके। कैसरबाग बस स्टैण्ड परिसर में प्रस्तावित रैन बसेरे हेतु स्थल उपलब्ध न हो पाने के कारण बलरामपुर चिकित्सालय में उक्त रैन बसेरा का निर्माण तीन दिन की अवधि में प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये गये। अवन्तीबाई व बलरामपुर चिकित्सालय में वेस्ट वाटर रि-यूज परियोजना की प्रगति की समीक्षा किये जाने पर अवगत कराया गया कि अवन्तीबाई में कार्य पूर्ण कर दिया गया है तथा बलरामपुर चिकित्सालय में कार्य प्रगतिधीन है, जिसमें संरेखण में आ रहे सुलभ शौचालय के कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है, जिस पर मीटिंग में उपस्थित सौरभ श्रीवास्ताव परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0 जल निगम के सहयोग प्राप्त करते हुए एक सप्ताह की अवधि में कार्य प्रारम्भ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। हाथीपार्क व चायनाबाजार पर वेस्ट वाटर ट्रीटमेन्ट एण्ड रि-यूज परियोजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उपरोक्त दोनो स्थलो पर दूषित जल के शोधन हेतु परियोजना कार्यान्वयन प्रस्तावित है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है, जिसके सम्बन्ध में निर्देषित किया गया कि 2 दिन की अवधि में परियोजना रिपोर्ट तैयार कर आगामी बोर्ड की बैठक में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये।
बैठक में वन लखनऊ यूनीफाइड स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड की समीक्षा किये जाने पर पीएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में बैंक ऑफ बड़ौदा से विचार-विमर्श किये जाने के क्रम में उनके द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा, जिसके अनुसार अग्रेतर कार्यवाही किया जाना है। इस सम्बंध मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पी.पी.पी. व रिवेन्यु शेयरिंग आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से कार्यान्वयन सम्बंधी प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत कराया जाये।
बैठक में स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम परियोजना कार्यान्वयन के सम्बंध में अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी निधि से ए0बी0डी0 क्षेत्र में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम के अन्तर्गत आकस्मिक कॉल सेन्टर व कैमरों आदि की स्थापना का कार्य कराया जाना है, जिसके सम्बन्ध में स्मार्ट बस शेल्टर्स निर्माण कर रही फर्म द्वारा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए स्थल चिन्हित कर परियोजना कार्यान्वयन एक सप्ताह की अवधि में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  
बैठक में कैसरबाग ए0बी0डी0 क्षेत्र में पब्लिक टायलेट निर्माण के सम्बंध में लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कैसरबाग में एक सामुदायिक केन्द्र निर्माण प्रगतिधीन है, जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराया जायेगा एवं 12 अन्य स्थलो पर निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके क्रम में आगामी बैठक में स्थल चिहिन्त कर इनकी सूची प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पीएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ईपीसी आधार पर 40 स्थलो पर स्मार्ट बस शेल्टर्स निर्माण कार्य हेतु निविदा स्वीकृत की गयी है, जिसके अन्तर्गत अद्य्तन 26 स्थलो पर कार्य पूर्ण कर दिये गये है एवं शेष प्रगतिधीन है। निर्मित किये गये स्मार्ट बस शेल्टरों पर बसो की जानकारी दिये जाने हेतु डिस्पले सिस्टम का प्राविधान सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में परियोजना के प्रगति धीन कार्यो की समीक्षा किये जाने के क्रम में आई0टी0एम0एस0 परियोजना के अन्तर्गत हजरतगंज व पॉलीटैक्निक चौराहे पर स्थापित किये आई0टी0एम0एस0 क्रियाशील है, जिसके सम्बन्ध में नो हेलमेट, तीन सवारी, सीट बेल्ट व रेड लाइट सिंग्नल का उलंघन करने वालों का डाटा ट्रैफिक विभाग को नियमित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन