बचत कार्यालय कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड में बृहद वृक्षारोपण
उन्नाव।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, के निर्देश के क्रम में श्री ओ0पी0सिंह, आई0एफ0एस0 प्रभागीय निदेशक, उन्नाव के मार्गदर्शन में आज सहायक निदेशक बचत कार्यालय, कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड, उन्नाव में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षा रोपण बड़े उत्साह पूर्वक किया गया। वृक्षारोपण करने वाले लोगों ने अपने-अपने लगाये गये पौधों को गोद भी लिया तथा भविष्य में उनके देख-रेख की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली।
कार्यक्रम में श्री पी0सी0 गुप्ता, ए0आई0जी0 स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, श्री अखिलेश सोनकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री बिमल कुमार, सहायक निदेशक बचत, डा0 एस0के0 द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री एस0के0 सिंह, एस0पी0 ओ0, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया।