मंदिर में तोड़फोड़ मामले में नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

नयी दिल्ली।


दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े के साम्प्रदायिक रंग लेने के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को पकड़ा गया। 


पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि दोनों समुदायों की बैठक में फैसला किया गया कि गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए। हर कोई शांति से रहेगा और बुधवार से बाजार खुलेगा। विहिप के कार्यकर्ताओं ने दिन में इलाके का दौरा किया और मंदिर में तोड़-फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंदिर में तोड़-फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।


प्रतिनिधिमंडल ने पटनायक को यह भी बताया कि इस घटना के पीछे कोई 'बड़ी साजिश' हो सकती है क्योंकि एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंदिर में तोड़-फोड़ की गई। लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ एक अक्षम्य अपराध है और कानून इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन