मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 60563 पात्र परिवार चिन्हित

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 60563 पात्र परिवार चिन्हित किये गये हैं। इसमें से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 15521, वनटांगिया 4941, मुसहर 34162, कालाजार प्रभावित 123, जे.ई./ए.ई.एस. प्रभावित 1919 तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित 3897 परिवार शामिल हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 16700 लाभार्थी योजना से लाभान्वित हुए, जिसमें 12487 सामान्य वर्ग के तथा 4113 अनुसूचित जाति (मुसहर वर्ग) तथा अनुसूचित जनजाति के 100 लाभार्थी सम्मिलित हैं।
यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा संचालित है, जो फरवरी, 2018 से शुरू की गयी है। इस योजना में प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित परिवार, वनटांगिया, मुसहर वर्ग, जे.ई./ए.ई.एस. व कुष्ठ रोग से प्रभावित तथा पात्र परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल होने से वंचित है। उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाता है।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन