मुख्यमंत्री से ‘सुपर-30’, बिहार के संस्थापक श्री आनन्द कुमार ने भेंट की


लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां 'सुपर-30' संस्था, बिहार के संस्थापक आनन्द कुमार ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आनन्द कुमार के प्रयासों की सराहना की।
आनन्द कुमार ने मुख्यमंत्री से फीचर फिल्म 'सुपर-30' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी, मुख्यमंत्री अभिषेक कौशिक, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक शिशिर मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम