मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त ने किया लखनऊ मेट्रो का दौरा

Image result for lucknow metro


लखनऊ।


मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के आयुक्त आर.ए. राजीव ने लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का दौरा किया। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। राजीव ने एलएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों संग सीसीएस एयरपोर्ट से लेकर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की और इस दौरान राजीव ने लखनऊ मेट्रो परियोजना का बारीक़ी से अवलोकन किया और सिविल निर्माण कार्य एवं परिचालन संबंधी सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से जाना। निर्धारित समयावधि से पूर्व और आवंटित बजट के अंतर्गत विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस मेट्रो परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए एमएमआरडीए आयुक्त ने एलएमआरसी की सराहना की। 
मेट्रो यात्रा के दौरान राजीव ने मेट्रो के अधिकारियों से चर्चा करते हुए लखनऊ मेट्रो परियोजना से जुड़ीं विभिन्न जानकारियों- मेट्रो परियोजना कितने किमी. तक विस्तृत है; न्यूनतम एवं अधिकतम किराया एवं उसके निर्धारण के पैमाने; निर्माण कार्य के दौरान आईं चुनौतियों; रोलिंग स्टॉक्स की विशेषताओं; मेट्रो स्टेशनों में एवं ट्रेनों के भीतर सुरक्षा की दृष्टि से किए गए प्रावधानों; परिचालन प्रारंभ होने के बाद से औसत राइडरशिप; संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में रोलिंग स्टॉक्स के परिचालन की आवृत्ति आदि के बारे में विमर्श किया।
सीसीएस एयरपोर्ट से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन तक अपने दौरे के दौरान उन्होंने चारबाग़ में रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविट का भी जायज़ा लिया और चारबाग़ स्थित छोटी लाइन रेलवे स्टेशन को रैंप के ज़रिए दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ने की व्यवस्था की उन्होंने विशेषरूप से सराहना की। राजीव, सीसीएस एयरपोर्ट पर सैंड आर्ट के ज़रिए उकेरी गईं मधुबनी कला प्रारूप से प्रेरित कलाकृतियों, सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर विधानभवन की भव्य प्रस्तुति और हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर शहर की प्रतिष्ठित चिकनकारी कला पर आधारित आर्टवर्क से इतना अधिक प्रभावित हुए कि उन्होंने इन असाधारण कलाकृतियों के साथ तस्वीरें भी लीं। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन